साहित्य विमर्श प्रकाशन
₹134 (-10%)
₹149 ₹134 (-10%)
मोहब्बत की मीठी हूक है-तुम तक। एक ख़लिश है। मोहब्बत ग़ुलामी है या इंक़लाब, जो भी है, मगर है ख़ूबसूरत। कॉलेज और हॉस्टल के दिनों में Long Distance Romantic Relationship की धीमी आँच पर सुलगते दो दिलों की ख़ुशनुमा कहानी है यह।
आपके दिल में इश्क़ की तिश्नगी को एक मर्तबा फिर से जगा देगी यह किताब। Let’s fall in love again. 180 मिनट का अधिकतम समय लगेगा इस पुस्तक को पूरा पढ़ने में। यह आपके फ्लाइट, ट्रेन और रोड के सफ़र की बेहतरीन हमसफ़र बन सकती है। Perfect to read while travelling.
किताब में प्रेम से लबरेज़ कुछ लम्हे आपको मुँह में रक्खे रसीले रसगुल्ले से लगेंगे, तो कभी मोतीचूर के लड्डू की तरह मुँह तक पहुँचने से पहले ही आपके हाथों में बिखर जायेंगे और आपके हिस्से आएगा एक मीठा मलाल। लेखिका का दावा है कि यह किताब प्यार की एक पुकार है जिसे अगर आप थाम लेंगे, तो मायूस नहीं होंगे।
यह किताब शब्दों के फ्रेम से झाँकते हर्षा के धड़कते दिल की सेल्फी है। इसमें पलाश की ख़ूबसूरती और तपिश है। पलाश की बेरुख़ी हर्षा के दिल में एक हठीली ख़्वाहिश जगा देती थी। हर्षा का प्यार अगर काजू की बर्फी था तो उसका हठ बर्फी पर सजा चांदी का वरक़। हठ कि तुम्हें तो पाकर ही रहूँगी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी लेखिका फ़िलहाल मेलबर्न में रहती है। अपने बारे में बताते हुए वे कहती हैं कि जिस स्नेह और आत्मीयता से इस दुनिया ने मेरे जीवन को पोषित किया है, उसके लिये मैं इसकी ऋणी हूँ। अपने लेखन से कुछ सुन्दरता और सकारात्मक यदि लौटा सकूँ, तो यह कोशिश मुझे ज़रूर करनी चाहिये। मेरे पास जो कुछ है, वो इसी दुनिया से और आप सबसे मिला हुआ है। मैं इससे ज्यादा कहूँ कि मेरे लेखन में तेरा तुझको अर्पण वाला ही भाव प्रधान है।
लेखिका को डाक इस पते पर डाली जा सकती है: hemwins@gmail.com
फॉर्मैट | पेपरबैक |
---|---|
भाषा | हिंदी |
Number of Pages | 153 |
Ask a question
Your question will be answered by a store representative or other customers.
Thank you for the question!
Your question has been received and will be answered soon. Please do not submit the same question again.
Error
An error occurred when saving your question. Please report it to the website administrator. Additional information:
Add an answer
Thank you for the answer!
Your answer has been received and will be published soon. Please do not submit the same answer again.
Error
An error occurred when saving your answer. Please report it to the website administrator. Additional information:
Abhishek Singh Rajawat –
हालिया एक बच्चे के द्वारा गाया जा रहा एक गाना बहुत वायरल हुआ था जिसके बोल थे ‘ बचपन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे ‘ इस कहाँ कहानी की शुरुआत भी कुछ ऐसे ही होती है, भाव पकड़ियेगा शब्द नहीं, कथानक भले ही युवा जोड़े से जुदा है, पर उनकी एक के हरकत आपको अपने बाल्यकाल की तरफ धकेलेगी….