Sholabar : यह कोई शराब का बार नहीं, लाशों का अम्बार है, इस लम्बी दास्तान का आगाज़ कब, कहाँ, कैसे हुआ, उसी की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालने के लिए मैंने कहानी से चंद शब्द लिखने की आवश्यकता महसूस की। शोलाबार किसी इंसान का नाम तो हरगिज़ नहीं हो सकता, किन्तु उसका टाइटल हो सकता है। शोलाबार अर्थात आग बरसाने वाला (अग्निवर्षक)। अब अगर किसी माँ ने अपने बेटे का नाम शोलाबार रखा है, तो उसकी पृष्ठभूमि में आग बरसाने वाली दास्तान होगी।
Reviews
There are no reviews yet