इस सुविधा के अंतर्गत साहित्य विमर्श की साइट पर आपकी किताबों की लिस्टिंग होगी। किताबों की पैकिंग आप स्वयं करेंगे। पैकिंग के बाद आप साहित्य विमर्श को सूचित करेंगे और हमारे डिलीवरी पार्टनर द्वारा किताब आपके बताए पिकअप लोकेशन से लेकर शिप की जाएगी।
- किताब का मूल्य आप तय करेंगे। डिलीवरी चार्ज साहित्य विमर्श द्वारा तय किया जाएगा।
- साहित्य विमर्श साइट पर प्राप्त हुए ऑर्डर्स की सूचना आपको देगा।
- आप किताब को पैक करने के बाद साहित्य विमर्श को सूचित करेंगे।
- साहित्य विमर्श के डिलीवरी पार्टनर के द्वारा आपका पार्सल शिप किया जाएगा।
- किताब डिलिवर होने के बाद साहित्य विमर्श विक्रय मूल्य का 10% लिस्टिंग शुल्क और डिलीवरी चार्ज काट कर शेष राशि (विक्रय मूल्य का 90%) आपके अकाउंट में ट्रांसफर करेगा।