Rafta Rafta Raston se Rubru -यात्रा में आप पुराना छोड़ आते हैं और साथ लाते हैं कुछ नया। आते आप वहीं पुरानी जगह पर नया साथ लेकर। आज अपने मन को छूने के बाद में छू सकती हूँ किसी मन को, बादलों को अपने सर माथे सजाने का मेरा सपना पूरा हुआ, वो सफर जीवंत रहेगा सदा मेरे मन में। मैं प्रार्थना करती हूँ कि मैं एक जिन्दगी बिता सकूं पहाड़ में रमना चाहती हूँ पहाड़ में जीना चाहती हूँ पहाड़ को यात्राओं को।
यात्राएं जीवन है और जीवन स्वयं एक यात्रा है। चलते रहना ही जीवन का फलसफ़ा है।
मैं प्रार्थना करती हूँ आने वाली हर पीढ़ी आजाद हो अपने आंखों से सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए। मैं वादा करती हूँ खुद से अपने बच्चों को आजादी देने का स्वयं से मिलने का।
– इसी यात्रा वृतांत से
Reviews
There are no reviews yet