Paanch Din (Sudhir Kohli Series)
तीन हादसे! दो दावेदार!
मोरवाल स्टेट में दो हफ़्ते में तीन जानलेवा हमलों की बुनियाद बनती है और इत्तफ़ाक़ से तीनों बार हादसों का निशाना बच निकलता है। लेकिन ये हैरानी की बात नहीं थी, हैरानी की बात थी कि एस्टेट के दो बाशिंदे दावा कर रहे थे कि उन हादसों की ओट में उनकी जान लेने की कोशिश की गयी थी, अब चौथी कोशिश कभी भी हो सकती थी और इस बार शायद शिकार का साथ इत्तफ़ाक़ न देता।
फिर एक जना पीडी सुधीर कोहली की शरण में पहुँच गया। पाँच दिन
फ़िलॉस्फ़र-डिटेक्टिव सुधीर कोहली का सबसे विकट केस
आदि से अंत तक रोचक। एक ही बैठक में पठनीय। टॉप मिस्ट्री राइटर सुरेन्द्र मोहन पाठक का नवीनतम उपन्यास
Very nice
Thanks SVP
Great delivery experience
Excellent
super