Kiski Raah Dekhen Hum
“माधव ! मेरी बात ध्यान से सुनो। मैं आपको अपने जीवन की एक सब से बड़ी सच्चाई बताने जा रही हूँ।” क्षणभर चुप रहने के पश्चात राधिका ने कहना आरम्भ किया,”यह सच है माधव कि मैं आपको बहुत ही अधिक प्यार करती हूँ। जिस दिन मैं पहली बार आपसे मिली थी, तब से ही मैं आपको चाहने लगी थी, लेकिन जिस दिन मैं दुर्घटना में घायल हो गई थी और आपने मुझे अपना रक्त दिया था, तब से मानों मैंने अपना सर्वस्व ही आपके नाम कर दिया।
प्यार का यह भी कैसा दीवानापन है कि राधिका अभी भी सबकी नज़रों से बचती हुई बालकनी में आकर सामने गेट की और ही निहार रही थी। यहां पर कम से कम वह तो नहीं ही था, जिसे वह अपनों परायों की भीड़ में ढूँढने का प्रयास कर रही थी।
राज ऋषि शर्मा अनेक विधाओं के एक जाने-माने एवं लोकप्रिय लेखक हैं। उन्होंने साहित्य की विभिन्न विधाओं में अपने लेखन से अपनी योग्यता का परिचय दिया है। वे हिंदी, डोगरी और अंग्रेजी सभी विधाओं में लिखते हैं। उन्होंने मनोरंजक साहित्य लेखन की श्रृंखला के अंतर्गत युवाओं के लिए अनेक मार्मिक और भावनात्मक उपन्यास लिखे हैं। यही कारण है कि उनके प्रत्येक उपन्यास को युवाओं द्वारा विशेष रूप से सराहा और पसंद किया गया है। अब तक उनकी अनेक पुस्तकें एवं रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं संकलनों में प्रकाशित एवं आकाशवाणी द्वारा प्रसारित हो चुकी हैं।
Reviews
There are no reviews yet