गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी थीं। राहुल और जयति का मन इन छुट्टियों में कुछ रोमांचक करने का था। उनका साथ देने के लिए उनके फुफेरे भाई करन और रोहित भी उनके पास आ चुके थे।
तभी इन चारों को पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक वृद्ध दंपति किसी परेशानी में घिरे हैं। घर के बड़ों को भी समझ नहीं आ रहा था कि वो कैसे इस परेशानी से उस दंपति को उभारें। ऐसे में इन बच्चों ने दंपति की परेशानी हल करने की ठानी।
आखिर वृद्ध दंपति किस परेशानी में थे?
बच्चों ने इस परेशानी से उन्हें उभारने के लिए क्या योजना बनायी?
क्या उनकी योजना सफल हुई?
ई मेल: grover.reeta@gmail.comप्रकाशित पुस्तकें:
‘नई सुबह’ (कहानी संग्रह), ‘मानो या न मानो’ (कहानी संग्रह), ‘लघु कथा उपवन’ (लघु‑कथा संग्रह), ‘भावांजली’ (काव्य संग्रह), ‘काव्य लहरें’ (कविता संग्रह ऑनलाइन), ‘कविताएँ और गीत’ (काव्य संग्रह ऑनलाइन), ‘बच्चे बोलें कविताएँ’ (बाल कविता संग्रह), ‘सब के साथ सब से अलग’ (साझा काव्य संग्रह), ‘सागर के मोती’ (साझा वर्ण पिरामिड संग्रह), ‘सहस्त्राधिक हाइकु’ ( ऑनलाइन), ‘केश- स्वास्थ्य और सौंदर्य’ (सौंदर्य पुस्तक), ‘मेकअप रूप और कला’ (सौंदर्य पुस्तक), ‘ब्यूटी टिप्स’ ( सौंदर्य पुस्तक), Names of Babas and Babies (Online), ‘व्यावसायिक समाज कार्य’ (इग्नू हैल्प बुक)
Reviews
There are no reviews yet