Dil Hai Chhota Sa | दिल-है-छोटा-सा – नितांत आरंभ में… आपको मिलेगी चित्रा। चुलबुली और चित्ताकर्षक। अपने छोटे-छोटे बालों को, माथे से झटकती हुई। ऐसे ही वो झटक लेगी शशांक का दिल। फिर कशमकश, दुनियादारी, संयोग-वियोग से होते हुए मोहब्बत सबकुछ लुटाकर भी अंत में ख़ाली हाथ रह जाती है
कथा लेखकों का जो समुच्चय वर्तमान में दिखता रहा है, उनमें से कुछ गम्भीर और शोध परक लेखकों का नाम यदि उठा लिया जाए तो उसमे ‘रणविजय’ का नाम अवश्य आएगा। वर्ष 2018 में इनकी पहली पुस्तक ‘दर्द माँजता है’ (कहानी संग्रह) प्रकाशित हुई थी। वर्ष 2020 में इनका दूसरा कहानी संग्रह ‘दिल है छोटा सा’ आया था और 2021 में इनका प्रथम उपन्यास ‘ड्रैगन्स गेम’ प्रकशित हुआ है।
समसामयिक मुद्दों पर गम्भीर टिप्पणियों और सारगर्भित आलेखों के लिए इनसे सोशल मीडिया फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर जुड़ा जा सकता है। रणविजय से सम्बन्धित और जानकारी के लिए इनकी वेबसाइट www.ranvijay.co.in को देखा जा सकता है।
Reviews
There are no reviews yet