Description
- साहित्य विमर्श वार्षिक सदस्यता के अंतर्गत वर्ष 2023 में प्रकाशित होने वाली 12 पुस्तकें निशुल्क (कीमत और डेलीवरी समेत) भेजी जायेंगी।
₹1,999
Annual Subscription साहित्य विमर्श वार्षिक सब्सक्रिप्शन (2023)
1. विस्तृत सूची: आप साहित्य विमर्श, पैलेट तथा सहचर के अंतर्गत जोड़ी गयी अन्य प्रकाशकों की किताबों वाली सब्सक्रिप्शन सूची में से अपने पसंद की 12 किताबें पूरे वर्ष भर में चुन सकते हैं और मुफ्त ऑर्डर कर सकते हैं. ध्यान रहे, सब्सक्रिप्शन सूची में पूरे साल नयी किताबें जुड़ती रहेंगी.
2. सरप्राइज गिफ्ट: आपकी चुनी गयी 12 किताबों के अतिरिक्त साहित्य विमर्श एक सरप्राइज उपहार आपके लिए भेजेगा – साल की आखिरी किताब
3. एक्स्कलुसिव डिस्काउंट: सब्सक्रिप्शन पुस्तकों की सूची से बाहर की किताबों पर भी सब्सक्राइबर्स के लिये एक्स्कलुसिव डिस्काउंट ऑफर होंगे. यानी साहित्य विमर्श की हर किताब सब्सक्राइबर्स को अधिकतम डिस्काउंट पर उपलब्ध होगी.
4.अर्ली एक्सेस: सभी प्री ऑर्डर और लिमिटेड टाइम डील्स सब्सक्राइबर्स के लिये 24 घंटे पहले उपलब्ध होंगे.
5. डिलीवरी: साहित्य विमर्श की ओर से सब्सक्राइबर्स के लिये चार फ्री डिलीवरी का विकल्प है. अर्थात आप पूरे साल की 12 किताबें चार बार में ऑर्डर करते हैं तो आपको कोई डिलीवरी शुल्क नहीं देना होगा. चार डिलीवरी के बाद सब्सक्राइबर्स को डिलीवरी का वास्तविक भार वहन करना होगा.
इस प्रकार किताबें कौन सी मँगानी हैं, कब मँगानी हैं.. ये सारी बातें इस बार आप तय करेंगे.
किताबें कैसे ऑर्डर करें
1. sahityavimarsh.in पर जायें और My Account पर क्लिक करें – अपने सब्सक्राइबर अकाउंट से लॉगिन करें.
2. लॉगिन करते ही आपको हर किताब का नया मूल्य (सब्सक्राइबर्स के लिये निर्धारित) दिखने लगेगा.
3. सब्सक्रिप्शन सूची की पुस्तकें शून्य मूल्य के साथ दिखेंगी. आप एड टू कार्ट पर क्लिक कर ऑर्डर की सामान्य प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
4. आप अपने मेंबर एरिया (MY ACCOUNT-MY MEMBERSHIP) में जाकर भी सब्सक्राइबर्स के लिये उपलब्ध ऑफर्स और सब्सक्रिप्शन पुस्तकों की सूची देख सकते हैं.
सहित्य के लिए सार्थक प्रयास
किताब प्रेमियों के लिये ज़बरदस्त ऑफ़र
This is really a fatte chak offer for any book reader,book worm ,book guzzler.Fatte chak ditte SV waalo ne.
Great offer
Very good offer